Comments

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान


111. मॉण्ट्रियाल प्रोटोकॉल निम्नलिखित में से किसके रक्षण से संबंधित है ? [ utt.PCS2010 ]
a) हरित गृह गैसें
b) अम्लीय वर्षा
c) ओजोन परत
d) संकटग्रस्त प्रजाति


112. प्रकाश-संश्लेषण में सूर्य के प्रकाश की कौन - सी रश्मियों का पर्णहरित द्वारा सर्वाधिक उपयोग किया जाता है ? [ utt.PCS2010 ]
a) लाल
b) पीला
c) हरा
d) नीला


113. एक विवाहित दम्पति ने एक बालक को गोद लिया । इसके कुछ वर्ष उपरान्त उन्हें जुड़वाँ पुत्र हुए । दम्पत्ति में एक का रक्त वर्ग AB पॉजीटिव है और दूसरे का O निगेटिव है। तीनों पुत्रों में से एक रक्त वर्ग A पॉजीटिव , दूसरे का B पॉजीटिव और तीसरे का O पॉजीटिव है । गोद लिये गये पुत्र का रक्त वर्ग कौन - सा है ? [ UPSC(P),2011 ]
a) O पॉजीटिव
b) A पॉजीटिव
c) B पॉजीटिव
d) उपलब्ध जानकारी के आधार पर कहा नहीं जा सकता


114. मादा जनन पथ में पहुँचने के पश्चात मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते है ? [ UPPCS2010 ]
a) दो मिनट के लिए
b) 20 मिनट के लिए
c) 90 मिनट के लिए
d) एक से दो दिनों के लिए


115. निम्नलिखित रोगों में कौन जीवाणुजनित है ? [ UPPCS2010 ]
a) खिलाड़ी पांव
b) यक्ष्मा
c) दाद
d) थ्रश


116. अंगोरा ऊन प्राप्त की जाती है ? [ UPPCS2010 ]
a) भेड़ की एक प्रजाति से
b) लोमड़ी की एक प्रजाति से
c) शशक अथवा बकरे की एक प्रजाति से
d) तिब्बती मृग की एक प्रजाति से


117. भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार से मर जाता है , जिसका कारण हैं - [ UPPCS2010 ]
a) जीवाणु
b) रोटावायरस
c) अमीबा
d) कवक


118. निम्नलिखित श्वान उपजातियों में कौन भौंकने में असमर्थ है ? [ UPPCS2010 ]
a) डिंगो
b) एल्सेशियन
c) डाल्मेशियन
d) लेब्रेडॉर


119. एल्कोहॉल के निराविषन के लिए निम्नलिखित मानव अंगों में कौन उत्तरदायी है ? [ UPPCS2010 ]
a) यकृत
b) फुस्फुस
c) हृदय
d) वृक्क


120. कुट्टू का आटा प्राप्त होता है - [ UPPCS2010 ]
a) टेपियोका से
b) फैगोपाइरम से
c) प्लेन्टैगा से
d) इल्यूसीन से





जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Reviewed by ranjan kumar on December 13, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.