Comments

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान



51. विश्व पर्यावरण दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है , वह है - [ Utt.PCS 2011 ]
a) 21 मार्च
b) 23 सितम्बर
c) 5 जून
d) 25 मई


52. यकृत रोग हैपेटाइटिस - B का कारक है - [ UPPCS 2011 ]
a) DNA वायरस
b) RNA वायरस
c) जीवाणु
d) प्लेटीहेलमिन्थ


53. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन नहीं है ? [ UPPCS 2011 ]
a) साइटोकाइनिन
b) एथिलीन
c) इंसुलिन
d) जिबरेलिन


54. अस्थि एवं दांत निर्माण हेतु निम्नलिखित में से किनकी आवश्यकता होती है ? [ UPPCS 2011 ]
a) सोडियम और पोटैशियम
b) लौह और कैल्सियम
c) सोडियम और कैल्सियम
d) कैल्सियम और फॉस्फोरस


55. नीचे दिये पौधे और उनके खाद्य भाग के युग्मों में से सही सुमेलित नहीं है ?[ UPPCS 2011 ]
a) अदरक - प्रकन्द
b) प्याज - मांसल पर्ण
c) आलू - मूल
d) नारियल - भ्रूणपोष


56. निम्नलिखित मसालों में से कौन सी एक पुष्पकलिका होती है ? [ UPPCS 2011 ]
a) जीरा
b) लौंग
c) काली मिर्च
d) हल्दी


57. अफीम पोस्ता पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है ? [ UPPCS 2011 ]
a) फूल
b) पत्ते
c) अधपके फल
d) मूल


58. एजोला बहुधा जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है , क्योंकि इसका सहचारी है - [ UPPCS 2011 ]
a) नील हरित शैवाल
b) लाल शैवाल
c) फफूंद
d) माँस


59. निम्नलिखित में से किस युग्म की बीमारियों का कारण विषाणु ( Virus ) है ? [ UPPCS 2011 ]
a) मलेरिया और पोलियो
b) पोलियो और बर्ड फ्लू
c) पोलियो और तपेदिक
d) तपेदिक और एन्फ्लूएन्जा


60. निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी ) नामक दुर्लभ एवं अपातीय पौधा पाया ताजा है ? [ UPPCS 2011 ]
a) हिमाचल प्रदेश में
b) मध्य प्रदेश में
c) मेघालय में
d) उत्तर प्रदेश में



जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Reviewed by ranjan kumar on December 13, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.