Comments

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान


1. पौधे जो नमक युक्त मिट्टी में उगते है, को क्या कहते है ? [ BPSC 2011 ]
a) जिरोफाइट
b) हाइड्रोफाइट
c) हैलोफाइट
d) सक्यूलेन्ट


2. पर्यावरण किससे बनता है? [ BPSC 2011 ]
a) जीवीय घटकों से
b) भू- आकृति घटकों से
c) अजैव घटकों से
d) उपर्युक्त सभी से


3. संवहनी (vascular) पौधों में पानी उपर कैसे जाता है? [ UPSC 2000]
a) फ्लोएम टिशू
b) पैरेनकाइमा टिशू
c) मेरिस्टेम
d) जाइलम टिशु


4. पौधों का कौन सा भाग फूल बनने का उद्यीपन ग्रहण करता है? [ UPSC 2000 ]
a) तना
b) शाखा
c) पर्ण
d) जड़


5. जिनेटिक्स निम्न से किसका अध्यन है [ UPSC 2000 ]
a) मेन्डेल का नियम
b) जैव विकास
c) डी. एन. ए. संरचना
d) अनुवंशिकता और विचरण


6. मेन्डेल के अनुवंशिकता का सिद्धांत किस पर आधारित है? [ UPSC 2000 ]
a) कायिक जनन
b) अलैंगिक जनन
c) लैंगिक जनन
d) उपर्युक्त सभी


7. भ्रूण ( Embryo) किसमें मिलता है ? [ UPSC 2000 ]
a) फूल
b) पर्ण
c) बीज
d) कली


8. प्रकाश- संश्लेषण होता है ? [ UPSC 2000 ]
a) न्यूक्लियस में
b) माइटोकॉण्ड्रिया में
c) क्लोरोप्लास्ट में
d) परअॅक्सीसोम में


9. लैगिक जनन के अनुवंशिक विचरण कैसे होता हैं? [ UPSC 2000 ]
a) जीन के सम्मिश्रण से
b) क्रोमोसोम में बदलाव से
c) जीन के मिश्रण से
d) उपर्युक्त सभी


10. AIDS विषाणु के लिये सबसे ज्यादा अजमाई गई दवा है ? [ BPSC 2011 ]
a) जाडोवुडिन (AZT)
b) मइकोनाजोल
c) नोनॉक्सिनॉल - 9
d) विराजोल

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Reviewed by ranjan kumar on December 13, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.