Comments

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान



61. निम्नलिखित उड़ने वाले जीवों में से कौन- सा पक्षी वर्ग (Aves ) में नहीं आता है ? [ UPPCS 2011 ]
a) चमगादड़
b) कौवा
c) चील
d) तोता


62. सूची - I ( अणु ) को सूची - ॥ (अपस्थित धातु ) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए -
सूची - I (अणु )
सूची - ॥ ( उपस्थित धातु )

A. विटामिन B12
1. मैग्नीशियम

B. हीमोग्लोबिन
2. कोबाल्ट

C. क्लोरोफिल
3. तांबा ( कॉपर )

D. चेल्कोपायराइट
4. लौहा ( आयरन )[ UPPCS 2011 ]

कूट : A B C D
a) . . 2 4 1 3
कूट : A B C D
b) . . 2 1 3 4
कूट : A B C D
c) . . 4 1 2 3
कूट : A B C D
d) . . 3 4 2 1


63. जब हम केंचुआ पर साधारण नमक छिड़कते हैं, तो वह मर जाता है । इसकी वजह क्या है ? [ CDS 2011 ]
a) परासरणी प्रघात
b) श्वसन विफलता
c) लवण का अविषालु प्रभाव
d) त्वचा के छिद्रों का बंद हो जाना


64. मलेरियारोधी दवा कुनैन एक पौधे से बनायी जाती है । उस पौधे का क्या नाम है ? [ CDS 2011 ]
a) नीम
b) यूकेलिप्टस
c) दालचीनी
d) सिनकोना


65. गलगण्ड ( वर्द्धित अवटु ग्रन्धि ) का बढ़ना मुख्यतः किसकी कमी के कारण होता है ? [ CDS 2011 ]
a) सोडियम
b) आयोडीन
c) कैल्सियम
d) लोहा


66. युवा व्यक्ति में HIV /AIDS होने की आशंका निम्नलिखित लक्षणों में से किस एक से अधिकांशतः सम्बद्ध होती है ? [ CDS 2011 ]
a) दीर्घकाल में स्थित पीलिया और दीर्घकाली यकृत रोग
b) तीव्र अरक्तता
c) दीर्धकाली प्रवाहिका
d) तीव्र दीर्घस्थायी शिरोवेदना


67. ऊँचाई से गिरने पर किसी मानव या अन्य पशु की अपेक्षा बिल्ली के बचने की अधिक सम्भावना होती है। इसका कारण क्या है ? [ CDS 2011 ]
a) बिल्ली तत्काल अपने आपको समायोजित कर अपने चारों पैरों पर भूमि पर आती है और पैरों को मोड़ सकती है, ताकि गिरने से संघात को अवशोषित कर ले
b) बिल्ली की हड्डियाँ लचीली होती है
c) बिल्ली की त्वचा मोटी और लचीली होती है
d) बिल्ली भी अन्य जानवरों की तरह बराबर घायल होती है , लेकिन उसमें जबर्दस्त सहनशक्ति , शारीरिक प्रतिरोध और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होता है


68. मृत्तिकाशिल्प , मृदभांड और कांच उद्योगों के श्रमिकों को समान्यतः होने वाले व्यावसायिक स्वास्थ्य संकटों में से एक - [ CDS 2011 ]
a) पित्ताशय में पथरी का बनना है
b) मेलैनोमा है
c) सिलिकोसिस है
d) वृक्क में पथरी का बनना है


69. निम्नलिखित में से कौन सा एक पाचक तंत्र की भित्तियों में से द्रूततम गति से अवशोषित होगा ? [ CDS 2011 ]
a) गरम पेय के रुप में काली कॉफी
b) बिष के रूप में लिया गया D D T
c) मदिरा के रूप में लिया गया अपरिष्कृत एल्कोहॉल
d) डेजर्ट के रूप में आइसक्रीम


70. निम्नलिखित जलस्रोतों में से किस एक की जल की फ्लोराइड से संदूषित होने की संम्भावना है ?[ CDS 2011 ]
a) भौम जल
b) नदी जल
c) ताल जल
d) वर्षा जल



जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान Reviewed by ranjan kumar on December 13, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.